मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में 17वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में 9 फरवरी(दिन रविवार) को 17वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय को भव्य रूप से सजाया गया था। मुख्य अतिथि आईआईएम राँची के डायरेक्टर डॉ० दीपक कुमार श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष कुमार,स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो व उर्मिला देवी,डायरेक्टर मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,प्रचार्या रेखा नायडू,ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल समेत अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है,जिससे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित हो सके। चेयरमैन मनरखन महतो ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया,साथ ही छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। स्कूल की प्राचार्य रेखा नायडू ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। और अभिभावकों एवं अतिथियों को शिक्षाविदों और सहपाठिय क्षेत्र में स्कूल की उपलब्धियां से अवगत कराया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने विद्या की देवी सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से की। छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस बीच सभी माता-पिता और अन्य मेहमानों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्राची जैसवाल एवं आरोही प्रसाद द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय की पत्रिका ‘मनन विष्टा’ के पाँचवें अंक का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ० दीपक कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि कर्नल संतोष कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया। तथा शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से हुई। नृत्य नाटिका के माध्यम से दो सौ सत्तर छात्रों ने मिलकर ‘आधुनिक युग में संस्कार के महत्त्व एवं सामाजिक मूल्य’ के प्रति लोगों को जागरूक किया। संबलपुरी डांस के प्रस्तुति के साथ बच्चों नें ‘आधुनिक युग में संघर्षपूर्ण परवरिश’ विषय पर नाटक मंचन के तहत बदलते युग में परवरिश की चुनौतियों को दर्शाया। मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

Spread the love