मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में ‘आगाज’ फेशर्स डे का भव्य आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

Ranchi: मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में 5 जुलाई (दिन शनिवार) को ‘आगाज’ फेशर्स डे’’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भक्ति वेदान्ता विद्या भवन गुरूकुल राँची के संस्थापक दास गदाधर दास प्रभु जी रहे। मुख्य अतिथि दास गदाधर दास प्रभु जी द्वारा लिया गया प्रेरक सत्र सभी के लिए अत्यंत लाभकारी एवं ऊर्जा से भरपूर रहा। विद्यालय कि प्राचार्या रेखा नायडू ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को अनुशासन,समर्पण एवं उत्कृष्ट की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वहीं एक विशेष ‘कैंडल पासिंग सेरेमनी’ के माध्यम से विद्यालय के आदर्शों का संप्रेषण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ने समारोह को नई ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान तथा विद्यालय के मुख्य आयोजन समिति के छात्रों का भी अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन’ कक्षा ग्यारहवी ‘अ’ की छात्रा अभया ने की,वहीं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मौके पर स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो व उर्मिला देवी,ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार,खुश्बू सिंह,कृति काजल,डायरेक्टर मनोज कुमार महतो,प्राचार्या रेखा नायडू, प्रबंधक मुकेश कुमार,एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी,शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।