Mustafa Ansari
रांची: मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में शनिवार को ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह स्कूल के अध्यक्ष मनरखन महतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि मनरखन महतो ने विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरतंर प्रयास,कठिन परिश्रम, स्वनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। वहीं प्रचार्या रेखा नायडू ने बच्चों को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए उन्हे धैर्य,लगन और मेहनत के साथ सर्वोतम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अनेकों गीत-नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तथा धन्यवाद ज्ञापन भी बारहवीं की छात्रा साक्षी सिंह द्वारा किया गया। अंत में उक्त कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि सह स्कूल के अध्यक्ष मनरखन महतो व विशिष्ट अतिथि उर्मिला देवी,ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो, प्राचार्या रेखा नायडू,प्रबंधक मुकेश कुमार,एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।