मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में इंटर हाउस क्रिकेट मैंच

360° Ek Sandesh Live Sports

Mustafa Ansari

रांची: राजधानी रांची के बुटी जुमार पुल के समीप स्थित मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो ने किया। पहले मैच में टॉस जितने के बाद जुपिटर हाउस ने बल्लेबाजी कर वीनस हाउस को एक रन से पराजित कर फाईनल में अपनी जगह बना ली। वही दूसरे मैच में मार्स हाउस ने मरकरी हाउस को हराते हुए फाईनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। फाईनल मैच में पहले मार्स हाउस ने बल्लेबाजी कर जुपिटर हाउस के लिए 80 रनों का लक्ष्य रखा। आखिरकार जुपिटर हाउस ने 6 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर ली। वहीं कक्षा दसवी के प्रियांशु कुमार को शानदर बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या रेखा नायडू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जब भी दो टीमें आपस में खेलेगी तो एक विजेता और दूसरा पराजित होना निश्चित है। खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही सच्चा खिलाड़ी होता है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो,उर्मिला देवी,ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,डायरेक्टर मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार,एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी,सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।