Reporter- Mustaffa
मेसरा : झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित डीएलएड सत्र 2023-2025 की परीक्षा में मनरखन महतो बीएड कॉलेज के 94 प्रशिक्षणार्थियों ने डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उज्जवला निशाद 88.07% अंक के साथ कॉलेज टॉपर रही। एलिन कुल्लू 86.64%, कुमारी स्नेहा 86.35% और जेन्सी डुंगडुग 86.14% अंक के साथ क्रमश: दूसरे-तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहीं। इधर कालेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सहृदय बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि यह परिणाम प्रशिक्षणार्थियों की योग्यता सिद्ध करता है। उन्होंने कहा मेरी शुभकामना है कि बेहतर प्रदर्शन के साथ इसी तरह होमशा आगे बढ़ते रहें। इनके अलावा प्राचार्य डॉ दुधेश्वर महतो,ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी व पूनम कुमारी समेत अन्य ने सभी को बधाई दी।
