मनरखन महतो बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: झारखण्ड अधिविध परिषद,रॉची द्वारा आयोजित डीएलएड सत्र 2022-24 का परीक्षाफल 5 दिसंबर (दिन गुरुवार) को प्रकाशित किया गया। जिसमें मनरखन महतो बीएड कॉलेज के 98 प्रशिक्षणार्थीयों ने डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें रश्मी बिलुंग 86.78% अंक लाकर महाविद्यालय की टॉपर रही,एवं शिवेंदु कुमार मिश्रा 86.35% अंक के साथ द्वितीय पर रहा,जबकी ऋतु कुमारी 85.21% व स्वाति सिन्हा 85.21% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने विद्यार्थियों के सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज का इस तरह रिजल्ट होना विद्यार्थियों के परिश्रम एवं शिक्षकों का विद्यार्थियों के प्रति मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा इस सफलता से महाविद्यालय परिवार काफी अभिभुत है। प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों एवं अभिभावकों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अच्छे प्रदर्शन पर संस्था के ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार एवं प्रशासिका मीना कुमारी ने प्रशिक्षणार्थीयों,शिक्षकों एवं अभिभावकों को अपनी ओर से अनेक-अनेक बधाई दी है।