मनरखन महतो बीएड कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान माला कार्यक्रम समापन

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के ग्राम पंचायत केदल स्थित मनरखन महतो बीएड कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनरखन महतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहले दिन फातिमा बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ मौसमी कुमार ने (विषय-स्थाई भविष्य के लिए शिक्षा की भूमिका) पर व शाहिद शेख भिखारी बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ सपना त्रिपाठी ने (विषय-सीखने की प्रक्रिया) बीएड पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। दूसरे दिन प्रोफेसर इंचार्ज बीडब्ल्यू टीटीसी डॉ दीपशिखा बाखला ने (विषय-कौशल आधारित शिक्षा एवं रोजगारपरकता) पर व असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा विभाग सेंट जेवियर कॉलेज डॉ अनुपमा भगवा ने (विषय-सीखने के लिए मूल्यांकन उपकरण और तकनीके) शिक्षण प्रक्रिया में नवाचार और मूल्यांकन पद्धतियों पर अपना विचार व्यक्त किए। तीसरे दिन महिला कॉलेज रांची डॉ निलिमा ने (विषय-भारतीय एवं पाश्चात्य विचारकों का दर्शन) पर व असिस्टेंट प्रोफेसर आरटीसी बीएड कॉलेज डॉ पुनम मेहता ने (विषय-21वीं सदी के शिक्षण कौशल की भूमिका) के प्रभावी शिक्षण विधियों पर अपने विचार रखे।

वहीं कॉलेक के अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि यह तीन दिवसीय शैक्षणिक आयोजन अत्यंत सार्थक और प्रेरणादायी रहा। विभिन्न विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत व्याख्यानों ने विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि की है। तथा शिक्षण के प्रति उनमें नई सोच और दृष्टि विकसित की है। निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि इस प्रकार कि शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा व्याख्यान माला ने विद्यार्थियों को नए विचारों और दृष्टिकोण से अवगत कराया है। इनके अलावे प्राचार्य डॉ दुधेश्वर महतो व व्याख्याता डॉ आशीष कुमार ने भी अपना विचार दिए तथा उक्त कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना,पुनम कुमारी समेत सभी व्याख्यातागण,शिक्षकेतर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे। 

Spread the love