मनरखन महतो बीएड कॉलेज में एमएड-बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं को दी गई विदाई

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

Ranchi : मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन कर एमएड (सत्र 2022-24) एवं बीएड व डीएलएड (सत्र 2023-25) के प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आतथि सह कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि मनरखन महतो ने कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से ऊंचा है। इसलिए गुरु को भी अपने मर्यादा का हमेशा ध्यान रखना है। उन्होंने कहा आप निरन्तर प्रगति की राह पर नई ऊँचाईयों को प्राप्त करें। आप जहां भी जाएं एक ईमानदार व अच्छे आर्दश शिक्षक के रूप में जाने जाएं। और अपने माता-पिता,समाज एवं संस्थान का नाम रौशन करें। निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि आप जहां भी रहेंगे,अपने शिक्षा के साथ संस्कार का परिचय देंगे।

उन्होने प्रशिक्षुओं को कुशल एवं आर्दश शिक्षक बनने व मार्ग प्रसस्त करने का उपाय बताया। साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो ने प्रशिक्षुओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु सतत परिश्रम और अनुशासन का संदेश दिया। इस दौरान नवागंतुक प्रशिक्षुओं द्वारा अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल सैनी गिद्ध व मिस्टर फेयरवेल अनुपम टोपनो को चयन किया गया। कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। मौके पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पुनम कुमारी सभी व्याख्यातागण,शिक्षकेतर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु मौजूद थे।

Spread the love