REPORTING BY MUSTAFFA
मेसरा(रांची) : बीआईटी मोड़ केदल स्थित मनरखन महतो बीएड कॉलेज में गुरूवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर देशभक्ति के रंगों में सराबोर नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो द्वारा नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
“कविताओं के माध्यम से जीवंत हुआ इतिहास”
विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और साहित्यिक अभिरुचि जगाने के उद्देश्य से एक ‘अंतर-सदनीय कविता वाचन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने अपनी ओजस्वी वाणी से नेताजी के त्याग,अदम्य साहस और बलिदान की कहानियों को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। “प्रतियोगिता के परिणाम”: प्रथम स्थान अल्मा कुमारी किंडो (गांधी हाउस),द्वितीय स्थान संगम तिर्की (राधाकृष्णन हाउस),तृतीय स्थान रोजलीन भेंगरा (विवेकानंद हाउस),”महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने की सीख” कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी का जीवन आत्मसम्मान और अनुशासन का जीवंत उदाहरण है। वहीं,निदेशक मनोज कुमार महतो ने उन्हें एक महान विचारक और दूरदर्शी नेता बताया। प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो ने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं,बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास करना है। कार्यक्रम में ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पूनम कुमारी सहित सभी व्याख्यातागण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन अनुशासनपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।
