News Reporting by Mustaffa
मेसरा: मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में 22 दिसंबर(दिन सोमवार) को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को रामानुज के जीवन से जुड़ी प्रेरक बातों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो व निदेशक मनोज कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने रामानुज के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्ष मनरखन महतो ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीनिवास रामानुज के जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे सीमित संसाधनों के बावजूद रामानुज ने अपनी असाधारण प्रतिभा से भारत का नाम विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया। महतो ने विद्यार्थियों को गणित के प्रति भय त्यागकर उसमें रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित किया। निदेशक मनोज कुमार महतो ने अपने संबोधन में कहा कि रामानुज जैसे महान व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे महान गणितज्ञों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जहां छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता और ज्ञानपूर्ण भागीदारी दिखाई। प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो ने छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीनिवास रामानुज के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को रामानुज की तरह ही अपने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की प्रेरणा दी । मौके पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पूनम कुमारी,कॉलेज के व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
