मनरखन महतो बीएड कॉलेज में प्रशिक्षुओं को दी गई विदाई

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में शनिवार को विदाई सामारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2022-24 के बीएड व डीएलएड एवं सत्र 2021-23 के एमएड के प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि सह कॉलेज के चेयरमैन मनरखन महतो ने सभी पशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी। प्रशिक्षुओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षु आने वाले समय में राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य समय देंगे। वहीं प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब तक जीवन है सीखते रहें,क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। निदेशक मनोज कुमार महतो ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें अपने अंदर के जुनून को बरकरार रखना चाहिए व हर काम को अच्छी तरह से करने की जिद होनी चाहिए,क्योंकि यही जिद जीवन में सफलता की सीढ़ी है।

प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो ने कहा कि प्रशिक्षु यहां जो अनुभव उसने लिया,जो सीखा,उसका लाभ शिक्षक बनकर वे उसी प्रकार अपने छात्रों को देंगे,जो खुद एक छात्र बनकर इस महाविद्यालय में पाया। इनके अलावे ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने अनेकों मनमोहक नृत्य व गायन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल आकाशी दत्ता व मिस्टर फेयरवेल अभिषेक वर्धन सिंह को चयन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुरूवात अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी राज तानियां व प्रिया कुमारी ने की। इस मौके पर कॉलेज के सभी व्याख्यातागण,शिक्षकेतर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु मौजूद थे।