मनरखन महतो बीएड कॉलेज में सावन महोत्सव का आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live Religious

MUSTFA

मेसरा: राजधानी रांची के बीआईटी मोड़ केदल स्थित मनरखन महतो बीएड कॉलेज में सावन महोत्सव सह मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एमएड, बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बड़ा ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने हाथों में विभिन्न डिजाइनों की मेहंदी रचाकर अपनी कला-प्रतिभा का प्रदर्शन के माध्यम से सावन महोत्सव को आकर्षक रूप दिया। मुख्य अतिथि सह संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जागरूकता, पारंपरिक मूल्यों का सम्मान तथा रचनात्मकता एवं कलात्मक कौशलों का विकास करना है। इससे छात्रों में टीम भावना का विकास होता है। साथ ही ऐसे आयोजन से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को मूर्त रूप देने में सहायता मिलती है। इसलिए ऐसे आयोजन में सभी को अवश्य भाग लेनी चाहिए। निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा मेहंदी प्रतियोगिता न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहने का माध्यम है,बल्कि छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा को भी उजागर करने का एक सशक्त मंच है। ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी कला प्रदर्शन एवं भारतीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। इस मेहंदी प्रतियोगिता में शिवानी कुमारी बीएड को प्रथम,मधु कुमारी व अंशु कुमारी बीएड को द्वितीय एवं रीना कुमारी व श्रद्धा कुमारी डीएलएड तथा बीएड की छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें अध्यक्ष मनरखन महतो, निदेशक मनोज कुमार महतो व महाविद्यालय के प्राचार्य ने पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। वहीं प्राचार्य ने सावन महोत्सव में सहयोग प्रदान करने वाले एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं साधुवाद दिया। मौक पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पूनम कुमारी व कॉलेज के व्याख्यातागण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Spread the love