मनरखन महतो बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का हुआ समापन

360° Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

मेसरा : मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम 26 अक्टूबर दिन शनिवार को संपन्न हो गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रथम दिन ​वासिफ शाह(सहायक प्रो.)​​​ समर्पण बीएड कॉलेज ने इनोवेशन प्रैक्टिस इन असेसमेंट एण्ड इवैल्यूएशन पर व्याख्यान दिए,एवं डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी (प्रिंसिपल)​​​ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने स्ट्रेस मैनेजमेंट ड्यूरिंग एग्जाम (वर्चुअल माध्यम से) अपनी बातें रखीं। द्वितीय दिन ​डॉ.अनिल मिश्रा (प्रिंसिपल)​​​ जसपुरिया बीएड कॉलेज ने एनईपी 2020 और शिक्षक शिक्षा पर एवं ​डॉ.ज्योति वालिया(प्रिंसिपल)​​​ राम शोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने शिक्षक शिक्षा में प्रौद्योगिकी का एकीकरण विषय पर अपने विचार दिए।

वहीं तृतीय व अंतिम दिन डॉ.अनुराधा कुमारी (प्रिंसिपल) पटेल बीएड कॉलेज ने समावेशी शिक्षा में शिक्षक की भूमिका के विषय पर एवं सुबोध कुमार (सहायक प्रो.) आरटीसी बीएड कॉलेज अध्यापक ने शिक्षा में सूक्ष्म शिक्षण विषय पर बात रखें। वक्ताओं ने पुराने शिक्षा पद्धति से बदलते दौर की शिक्षा व्यवस्था पर तुलनात्मक रूप से तार्किक तथ्य पूर्ण बात रखी। वहीं मनरखन महतो बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दुधेश्वर महतो ने तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी,शिक्षकगण, प्रशिक्षणार्थी समेत शिक्षकेत्तर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।