मनरखन महतो बीएड कॉलेज ने मनाया विश्व एड्स जागरूगता दिवस

360° Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में शनिवार को विश्व एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में एड्स जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो व ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह, कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी एवं प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया। संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो ने अपने संबोधन में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को विश्व एड्स दिवस के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एड्स वास्तविक रूप में किसी एक बीमारी का नाम नहीं है,अपितु यह अनेक प्रकार के रोगों का समूह है जो विशिष्ट जीवाणु के द्वारा मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करता है। कहा कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना है। प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो ने सभी का धन्यवाद किया। तथा प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को विश्व एड्स दिवस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी की कैसे एड्स से खुद को बचाया जाए। प्रशिक्षुओं ने केदल,फुरहुरा टोली,बीआईटी मोड़ आदि क्षेत्रों में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति द्वारा लोगों को एड्स के लक्षण, इसके बचाव,उपचार,कारण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जा सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love