Mustafa Ansari
मेसरा : मनरखन महतो फामेर्सी काॅलेज में फामेर्सी के जनक महादेव लाल श्रॉफ के जन्मदिन के अवसर पर फार्मा अन्वेषण 2025 के तहत राष्ट्रीय फामेर्सी शिक्षा दिवस का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंम्भ काॅलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने द्वीप प्रज्जवलित तथा केक काट कर किया। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दीवाकर चैधरी (जुवेंटस हेल्थकेयर लिमिटेड, सिक्किम) के वरिष्ठ अधिकारी ने सुझाव फार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में उद्यमिता और स्टार्टअप नवाचार के बारे मे बताया। रवि कुमार अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड खेड़ा (गुजरात) के उत्पादन प्रभारी ने छात्रो को उत्पादन प्रभारी नक्यूबेशन सेंटर और फार्मास्युटिकल स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया।प्राचार्या रागिनी कुमारी ने सभी छात्रो को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत फामेर्सी कोर्स से संबंधित जानकारी दी और बताया की फार्माशिष्ट हमें जीवन बचाने वाली दवाईयों का उपलब्ध कराने का कार्य करते है,उन्हें हमारे स्वास्थ्य का संरक्षक भी कहा जाता है। इस अवसर पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पुनम कुमारी समेत सभी शिक्षकगण,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।