मनरखन महतो फार्मेसी कॉलेज ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

360° Ek Sandesh Live Health

Mustafa Ansari

रांची : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केदल स्थित मनरखन महतो फार्मेसी कॉलेज में बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो व ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्राचार्या रागनी कुमारी,प्रशासिका मीना कुमारी एवं प्रबंधक मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सह कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों के महत्वपूर्ण योगदान के विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने फार्मासिस्ट दिवस पर अंगदान महादान के महत्व पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही छात्र-छात्राओं के अपने जीवन में अंगदान करने के लिए प्रेरित किया। किस तरह अंगदान करके आप मानव कल्याण कर सकते हैं। निदेशक मनोज कुमार महतो ने अपने भाषण से छात्रों को बेहद प्रेरित किया। और उन्हें फार्मेसी में सफल करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन किया। वहीं प्राचार्या रागनी कुमारी ने बताया कि 1912 में एफआईपी की स्थापना की सालगिरह को चिह्नित करने के लिए 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। प्रशिक्षुओं ने फार्मासिस्ट दिवस पर मिटींग ग्लोबल हेल्थ नीड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,हेल्थ कैम्प, शपथ ग्रहण एवं रैली में शामिल रहे। इस मौके पर कालेज के सभी व्याख्यातागण, शिक्षकेत्तर,प्रशिक्षु एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।