मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मासिक धर्म व स्वच्छता पर जागरूकता अभियान

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

रांची : मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बीआईटी मोड़ केदल द्वारा शनिवार को सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के तहत मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरूता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो द्वारा किया गया। अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि माहवारी बीमारी नहीं है यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। मासिक महावारी के संदर्भ में कई रूढ़िवादी मान्यताएं हैं,आज हमें इन रूढ़िवादिताओं को दूर करने की जरूरत है। उन्होने कहा सैनिटरी पैड का उपयोग कर बालिकाओं को भविष्य में होने वाली समस्या और संक्रमण से बचाया जा सकता है। इस सामुदायिक सेवा सह जागरूकता अभियान मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता विषय पर प्रशिक्षुओं ने केदल गांव के पंचायत भवन के समीप व फुरहूरा टोला,गेतलातू एवं होम्बई आदि में नुक्कड़ प्रस्तुत किया। जहां नुक्कड़ देख गाँव के लोग मासिक धर्म को लेकर जागरूक हुए। इस दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा उक्त गांव की महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो,नर्सिंग के प्राचार्य चित्रवेल वी,फार्मेसी कॉलेज कि प्राचार्या रागनी कुमारी व सभी कॉलेज के व्याख्यातागण,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Spread the love