मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

Education

Eksandeshlive Desk

मेसरा : मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बीआईटी मोड़ केदल में शनिवार को नर्सिंग,फार्मेसी और पारामेडिकल के नवागंतुक विद्यार्थियों के सम्मान व स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि नवागंतुक विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि यदि आप अपने लक्ष्य के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से आगे बढ़ते हैं,तो कोई भी आपकी सफलता को रोक नहीं सकता। सपने तब ही साकार होते हैं जब उनके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास किया जाए। निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान उसके विद्यार्थियों से होती है और जब छात्र ज्ञान,चरित्र,नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ते हैं तभी संस्थान की सफलता सिद्ध होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा आपके सपने और लक्ष्य ही आपके जीवन की दिशा तय करते हैं। लक्ष्य स्पष्ट रखकर निरंतर प्रयास करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक व सांस्कृतिक लोक- नृत्य, गायन, पहेली, हास्य – नाटक पर उत्साहपूर्ण प्रदर्शन तथा आकर्षण रैंप-वॉक प्रस्तुत कर मंच को जीवंत बना दिया। पूरे सभागार में तालियों और उत्साह का वातावरण बना रहा। वहीं निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के व्यक्तित्व,व्यवहार,मंच प्रस्तुति और आत्मविश्वास के आधार पर नर्सिंग के नाजमीन परवीन को मिस फ्रेशर तथा बिट्टू कुमार यादव को मिस्टर फ्रेशर का खिताब प्रदान किया। फार्मेसी के अंकित रंजन मिस्टर फ्रेशर चुने गए। और पारामेडिकल के किरण कुमारी को मिस फ्रेशर तथा आयुष मिश्रा को मिस्टर फ्रेशर के किताब से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पूनम कुमाारी,मनरखन महतो बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो व नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य चित्रवेल वी,फार्मेसी कॉलेज प्राचार्या रागिनी कुमारी,पारामेडिकल कॉलेज प्राचार्य डीके शर्मा समेत सभी व्याख्यातागण,शिक्षकेत्तर एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Spread the love