मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के फामेर्सी एवं पारा मेडिकल के 22 छात्रों ने समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में लिया हिस्सा

360° Ek Sandesh Live Health

Mustafa Ansari

रांची: मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के फामेर्सी एवं पारा मेडिकल के कुल 22 छा़त्रों ने 19 मई दिन सोमवार को तुपुदाना स्थित बायोसेफ मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एक दिवसीय समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया। प्रोग्राम में छात्रों को फामेर्सी उधोग की प्रक्रिया एवं स्वास्थय संबंधी उत्पादो के विकास,निर्माण,परिक्षण और वितरण के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों व युवा भावी पेशेवरों को दीर्घकालिक लाभ मिलता है। यह वह अनुभव व प्रशिक्षण है जो भविष्य को आकार देता है। प्रोग्राम के अंत में बायोसेफ मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संदिप कुमार ने सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनकी उज्जवल भविष्य कि कामना भी की। इस अवसर पर फार्मेसी काॅलेज प्राचार्या रागिनी कुमारी एवं शिक्षिका संध्या सुमन उपस्थित रही। 

Spread the love