मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित

Education Ek Sandesh Live

MUSTFA

मेसरा : मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन बीआईटी मोड़ केदल में शुक्रवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान दार्शनिक एवं शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो एवं सभी कॉलेज के व्याख्यातागणों ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित तथा केक काट कर किया। कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा “शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। उनका योगदान राष्ट्र की प्रगति और नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं,साथ ही विद्यार्थियों को गुरुजनों के प्रति सदैव आदर और कृतज्ञता रखने का आह्वान किया। निदेशक मनोज कुमार महतो ने शिक्षक को युग का कर्णधार और बच्चों के भाग्य का निर्माता बताया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने शिक्षकों के सम्मान में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक नृत्य,गीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी। इस दौरान शिक्षकों के बीच विशेष प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पूनम कुमाारी, मनरखन महतो बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य चित्रवेल वी, फार्मेसी कॉलेज प्राचार्या रागिनी कुमारी, पारामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डीके शर्मा समेत सभी व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love