Eksandesh Desk
रांची: डॉ संजय आनन्द राव लाठकर अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान के अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई। इस बैठक में अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, पाण्डेय विजय भुषण प्रसाद, उप-महानिदेशक, दुरसंचार, देव शंकर, निदेशक, दुरसंचार, एयरटेल एवं बी०एस०एन०एल० के पदाधिकारी भौतिक रूप से एवं विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, चाईबासा ,कोडरमा ,चतरा ,हजारीबाग , पलामू,खूँटी,लातेहार , गिरिडीह,गोड्डा ,साहेबगंज तथा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, रॉची ,पूर्वी सिंहभूम ने भाग लिया।
इस बैठक में राज्य के अंदरूनी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाये जा रहे मोबाईल टावर में आ रही समस्या की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। बैठक के क्रम में निर्देशित किया गया कि सभी वरीय पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अधीक्षक मोबाईल टावर के क्रियान्वयन में आ रही समस्या का समाधान हेतु संबंधित मोबाईल कंपनी के पदाधिकारी, जिले के उपायुक्त से समन्वय स्थपित कर अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस कार्य के त्वरित कार्रवाई हेतु समय सीमा निर्धारित कर लगातार अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें, ताकि दुर-दराज ,नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को दुरसंचार नेटवर्क से जोड़ा जा सके एवं झारखण्ड में Shadow Area को समाप्त किया जा सके।