मोबाइल दुकान में भीषण आग, 15-20 लाख की संपत्ति जलकर स्वाहा

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : नेता चौक कर्रा रोड स्थित शिवाजी चौक पर बुधवार की देर रात एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रखा लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, गोबिंद मोबाइल नामक दुकान में रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दुकान संचालक गोबिंद महतो रोज की तरह रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फोन कर उन्हें दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और दुकान के अधिकतर सामान को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बाल्टी और टब से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दस मिनट के अंदर दमकल दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक गोबिंद महतो घायल हो गए। टूटे शीशे से उनके दोनों पैरों में गहरी चोट आई है। उन्होंने बताया कि यह इलाका रिहायशी है और आसपास कई बड़ी दुकानें सटी हुई हैं, जिससे लोगों में काफी दहशत फैल गया था। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है।

Spread the love