Kamesh Thakur
रांची: लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाईल लूट मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों ने रितिक कुमार उर्फ रितिक सोनी उर्फ मिक्की और अशोक कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से लूटा हुआ दो मोबाइल सहित चार मोबाईल और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल नम्बर जेएच 01 एफए 7448 बरामद किया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बीते 08 फरवरी की रात साढ़े नौ बजे लालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरके मार्केट के पास बाइस सवार दो अपराधियों ने अपने घर जा रहे युवक से मोबाईल लूट का फरार हो गये थे। इस संबंध में भुक्तभोगी ने लालपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों रितिक कुमार और अशोक कुमार सिंह को लूटे गये मोबाइल और मोटरसाइकिल साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त रितिक कुमार को अपराधिक इतिहास रहा है।