मोदी के शपथ ग्रहण में पहुंचे सात देशों के लीडर्स

360° Ek Sandesh Live Politics

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पहली बार भारत पहुंचे

Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली / रांची : आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए भारत के सात पड़ोसी देशों के लीडर्स पहुंच चुके हैं। शपथ ग्रहण के लिए अतिथियों का आना शनिवार से ही शुरू हो चुका था। रविवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार भारत पहुंचे। उनके ठीक बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ भी दिल्ली पहुंचे। करीबन 12 बजे भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे और फिर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। नेपाल के पीएम प्रचंड भी भारत पहुंच चुके हैं। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ एक दिन पहले शनिवार दोपहर ही भारत पहुंच चुके थे। भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर मिशन के तहत इन देशों को समारोह में बुलाया गया है। विदेशी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था दिल्ली के आईटीसी मौर्या, ताज होटल, ओबेरॉय, क्लैरिजेस और लीला होटल में की गयी है। इनकी सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री और दिल्ली की आर्म्ड पुलिस के 2500 जवानों को तैनात किया गया है। एयरपोर्ट से होटल और शपथ ग्रहण के वेन्यू तक ड्रोन्स से होगी निगरानी। इसके अलावा इलाके में स्नाइपर और पुलिस बल भी मौजूद होंगें। शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण स्वीकार करते हुए मुइज्जू ने कहा था, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पीएम मोदी के साथ मिलकर मालदीव-भारत के रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। ज्ञात हो कि मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से मालदीव और भारत के बीच तनाव रहा है। इससे पहले 2014 में अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने सार्क देशों के लीडर्स को न्योता भेजा था। इसके तहत पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद राजपक्षे समारोह में शामिल हुए थे। इनके अलावा शेख हसीना की जगह बांग्लादेश के हाउस स्पीकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसके बाद अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 2019 में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने इकटरळएउ देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। समारोह में किर्गिस्तान, श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार के लीडर्स ने हिस्सा लिया था।

विजय मुहूर्त में शपथ लेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ का समय अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाली टीम ने तय किया है। जो आज ज्येष्ठ महीने की तृतीया तिथि है। साथ ही पुनर्वसु नक्षत्र है, जो देवताओं का नक्षत्र होता है। इसे शुभ कामों में महत्वपूर्ण माना गया है। भगवान राम का जन्म इसी नक्षत्र में हुआ था। इस दिन वृद्धि, अमृत और नैमित्तिक योग भी बन रहे हैं, जो भारत के विकास का संकेत दे रहे हैं। आज की शाम 7.07 से 7.35 तक का विशेष शुभ सूक्ष्म समय निकाला गया है। इस समय गौधुलिक नाम का संध्या विजय मुहूर्त रहेगा। जानकारो के अनुसार यह सभी कामों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। यह मुहूर्त भारत के लिए शुभ है। जब मोदी शपथ लेंगे, उस मुहूर्त में कोई भी काम किया जाए तो सफलता तय है। उनका कहना है कि इससे भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा और देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।