Sunil Verma
राची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि चार जून के बाद देश में मोदी की नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। चार चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। जबकि अभी शेष तीन चरण का चुनाव होना शेष है यह चुनाव अब एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच का नहीं रहा। इस चुनाव को जनता अब अपने हाथ में ले चुकी है। यह चुनाव संविधान बचाने वाले और संविधान को खत्म करने वालों, लोकतंत्र बचाने और लोकतंत्र खत्म करने दो विचारधारा के बीच का चुनाव है।यह देश फूलों का गुलदस्ता है, यह देश गुलदस्ता ही बना रहेगा। इसकी भी लड़ाई है। इंडिया की सरकार बनने पर झारखंड विधानसभा से पारित सरना/आदिवासी धर्म कोड को लागू करेगी। एक चुने हुए सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जवाब झारखंड की जनता देने को तैयारी बैठी है। यह बातें सुप्रिया ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक हक अब नहीं है। उन्होंने चंदा लेकर धंधा देने का काम किया। देश नहीं पूरी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला इलेक्ट्रोल बांड करने वाले पार्टी औेर उसके पीएम को इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए। पीएम को शर्म तक नहीं आती है कि गाय के नाम पर देश में दंगा करने और कराने वाले लोग बिप्स बनाने वाले कंपनियों से भी पैसे लिए। ईडी और अन्य जांच एजेसियों का इस्तेमाल चंदा लेने और धंधा देने के लिए किया गया। पीएम कहते हैं कि अडाणी और अंबानी काले धन टेंपो से ढोकर कांग्रेस तक पहुंचाया तो कांग्रेस पीएम को चुनौती देती है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह इसकी ईडी या अन्य जांच एजेंसियों से जांच कराने का आदेश दें। मुद्दे से भटकने और भटकाने वाले पीएम ने अपने राजनीतिक जीवन का खंडन कर दिया
सुप्रिया ने कहा कि अब वे चुनाव हार चुके हैं। पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक उन्होंने जिस प्रकार से अपना बयान दिया और फिर पलटे।
15 अगस्त से शुरू करेंगे 30 लाख सरकारी नौकरी भर्ती प्रकिया, अग्निवीर खत्म करेंगे ।सुप्रियो श्रीनेत ने कहा कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है. मोदी कहते हैं कि पकौड़ा बनाएं, मगर पकौड़ा बनाने के लिए तेल और गैस के दाम आसमान छू गया. इसलिए सरकार गठन होते ही 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पड़े सरकारी नौकरी भर्ती प्रकिया शुरू की जाएगी। े सुप्रिया ने कहा कि सरकार गठन के बाद हमारी सरकार देश के गरीब महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रूपए देंगे, ताकि वह अपना और अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें. इतना ही महिलाओं को समान भागीदारी के देने के लिए सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आखिरकार मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में राष्ट्रीय जनगणना क्यों नहीं कराया। इसके पीछे उनकी क्या मंशा रही। इसे जनता को बताना चाहिए। हमारी सरकार समान हिस्सेदारी की बात करेगी. देश में जातिगत गणना कराया जाएगा। इसके आधार पर आदिवासी, दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग के लोगों को सामाजिक और आर्थिक हिस्सेदारी दी जाएगी।
