झारखंड को दिया करोड़ों का तोहफ़ा, झारखंडियों को दिखाया विकास का अफसाना
Eksandesh Desk
हजारीबाग: हजारीबाग के मटवारी स्थित ऐतिहासिक गांधी में भाजपा का परिवर्तन महारैली के समापन कार्यक्रम में पंहुचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जय जोहार से अपना अभिभाषण शुरू किया और कहा कि मैं हजारीबाग की इस पवित्र धरती पर मां भद्रकाली और मां छिन्नमस्तिके को प्रणाम करता हूं। इस धारती ने जनजातीय संरक्षण का संदेश पूरे देश को दिया है, यह धरती भगवान बिरसा मुंडा के सपने की धरती रही है। गांधी जयंती के दिन यहां आने का मौका मुझे मिला। गांधी जी यहां 1925 में यहां आए थे। बापू को यहां से नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। इससे पहले 2015 को 02 अक्टूबर के दिन मैं झारखंड की धरती खूंटी में सोलर ऊर्जा पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया था। झारखंड के साथ भाजपा और मेरा एक गहरा रिश्ता बन गया है जिसे दिल का रिश्ता कहते हैं। यहां मुझे लोग बार- बार बुलाता है और मैं भी बार- बार दौड़ा चला आता हूं। कुछ ही दिन पहले जमशेदपुर आया था। उस दिन बारिश, आंधी, तूफानों ने खूब रुकावटें डाली, मेरा हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ा, लेकिन मैंने ठान लिया था कि आपसे मिले बिना नहीं जाऊंगा। सड़क मार्ग से आपसे मिलकर आऊंगा और मैंने रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर का सफ़र तय किया ।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, एकलव्य विद्यलाय, मोबाइल यूनिट, बिजली, पानी, सोलर यूनिट में संबंधित योजनाओं के सौगात से यहां के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। आदिवासी समाज के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा, उन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। मैं झारखंड के सभी लोगों को इन विकास कार्यों के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की परिवर्तन यात्रा ने झारखंड के हर गांव से एक दर्द, आह, पीड़ा सुनाई देती थी । संकल्प लिया है रोटी, बेटी और माटी को बचाना है। ये सत्ता पाने की लड़ाई नहीं है , ये रोटी, बेटी और माटी बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा की झारखंडियों की जागना है, अब निकल पड़ना हैं कुछ ही महीनों में बीजेपी सरकार बनेगी और मैं झारखंड को गारंटी देता हूं जब एनडीए- बीजेपी की सरकार बनेगी तो रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी जाएगी। जेएमएम झूठे वादों की बदौलत अपने आप को बचाना चाहती है। आपका भरोसा जितना चहती है, आपके आंखों में धूल झोंकना चाहती है,
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओपन गाड़ी पर सवार होकर हाथ हिलाते हुए और हाथ जोड़कर जैसे ही गांधी मैदान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया यहां उपस्थित लाखों की भीड़ में मोबाइल टॉर्च की रोशनी के साथ नमो नमो और जय श्री राम का नारा लगाकर उनका विराट स्वागत किया। पीएम मोदी ने बड़े ही सहजता के साथ लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया और अपने भाषण के दौरान मंच से यहां पहुंचे कई विद्यार्थियों से एनएसजी को आवेदन पत्र लेने का भी निर्देश दिया। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने पर सामूहिक रूप से मंच में मौजूद नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत किया साथी महिला मोर्चा की बहनों ने कलश भेंट किया। मंच संचालन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया।