मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 15 लाख करोड़ योजनाओं को शुभारंभ : अन्नपूर्णा देवी

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बुधवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांची प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियांो पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों में 15 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन हुआ। सरकार का ध्यान देश की इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने का है। 3 लाख करोड़ की राशि सड़क, रेल, एयरपोर्ट, पोर्ट के विकास के लिए प्रदान किए गए हैं। झारखंड सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की जनता वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार से ऊब चुकी है और विधानसभा चुनाव में इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि एनडीए सरकार के 100 दिन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण लिए 49 हजार करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है। इससे 25 हजार गांव जुड़ेंगे। मोदी सरकार किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिला है। सरकार ने अपने कार्यकाल के इस 100 दिनों में यूनिफाइड पेंशन स्कीम की सौगात दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नए चरण के लिए 3 करोड़ आवास की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें 2 करोड़ ग्रामीण और एक करोड़ शहरी आवास के लिए है। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश के बुजुर्गों के स्वास्थ्य और इलाज के लिए 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुषमान का लाभ देने की योजना शुरू की गई है। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कार्य स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल और सी बॉक्स पोर्टल शामिल है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट या किसी भी तरह की घटना होने पर महिला सीधे इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है और उसके बाद कानून अपना काम करेगा।