मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित और समर्पित: बाबूलाल मरांडी

360° Ek Sandesh Live Politics

Desk by sunil

रांची: बनारस से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। प्रदेश भाजपा ने किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में भेजे जाने का स्वागत अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 17वीं किस्त के साथ देश के 9.25 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपए भेजा जाना यह किसानों की कल्याणकारी योजनाओं का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि सही समय पर पारदर्शी तरीके से भेजा जाने वाला सहयोग है जो किसानों को खेती केलिए बड़ा मददगार साबित होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड के भी लाखों किसान लगातार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल से किसानों के कल्याण केलिए संकल्पित और समर्पित है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि गांव भारत की आत्मा है ,किसान गांव की धड़कन हैं। कहा कि किसान अन्नदाता हैं। भारत का अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल।उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया ।