रांची-पटना “Vande Bharat Train” रांची से नहीं हटिया से चलेगी, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

States

रांची से पटना तक चलने वाली “वंदे भारत ट्रेन” को लेकर कई खबरें सामने आती रहती है. ट्रेन कब चलेगी, कहां से चलेगी, कौन हरी झंडी दिखाएगा. तमाम तरह के सवाल आज भी लोगों के मन में है. ऐसे में रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के लिए 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री, रांची पटना वंदे भारत को 1 महीने  के अंदर हरी झंडी दिखा सकते हैं. वहीं, रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को 3 महीने के अंदर शुरू किया जा सकता है.

रेल मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है. बस नोटिफिकेशन निकालना बाकी है. इन सभी बातों की पुष्टि सांसद संजय सेठ ने की है. उन्होंने कहा है कि 1 महीने के अंदर रांची से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.

यह ट्रेन रांची-बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा-गया होते हुए पटना जाएगी. पहले इस ट्रेन को रांची से खुलना था. लेकिन अब इस ट्रेन को रांची की बजाय हटिया स्टेशन से खोलने की बात हो रही है. ऐसे में हटिया से पटना तक 4 स्टॉपेज रहेगी. यह ट्रेन शाम 5:00 बजे रांची के हटिया से पटना के लिए खुलेगी और रात 11:00 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से सुबह 6:55 पर खुलेगी और दिन के 1:00 बजे हटिया पहुंचेगा. इस टाइमिंग पर रेल मंत्रालय में मंथन चल रहा है. जिस पर मंजूरी मिलना बाकी है.

वंदे भारत ट्रेन से रांची से पटना तक का सफर 6 घंटे में पूरा होगा. इस ट्रेन को चलाने को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की तैयारी पूरी हो चुकी है.