14 Apps Banned : भारत सरकार ने इन 14 मोबाइल ऐप पर लगाया बैन, जम्मू-कश्मीर में आंतकी करते थे इस्तेमाल

Ek Sandesh Live States

केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर 14 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार ये बैन जम्मू-कश्मीर में लगाया गया है. ये 14 मोबाइल मैसेज ऐप्स हैं, जिसे बैन किया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Ministry of Electronics and Information Technology) ने इस लिस्ट को जारी कर यह जानकारी दी है.

इन सभी ऐप्स के जरिए आतंकवाद को बढ़ाने में मदद मिल रही थी. ऐसे में सरकार ने ये कदम उठाया है. आपको बता दें कि यह कदम रक्षा बल, खुफिया और जांच एजेंसियों के कहने पर उठाया गया है.

लिस्ट में ये एप्स हैं शामिल

जानकारी के मुताबिक इन ऐप्स पर लगा है बैन

  • सेफस्विस
  • क्रिपवाइजर
  • विकरमे
  • एनिग्मा
  • मीडियाफायर
  • बीचैट
  • ब्रायर
  • कॉनियन
  • नैंडबॉक्स
  • आईएमओ
  • सेकेंड लाइन
  • एलिमेंट
  • थ्रीमा
  • जांगी