मोहनपुर के बाघपिंजरा गांव में दो दिवसीय जलसा का हुआ संपन्न

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

उधवा/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत बाघपिंजरा गांव में दो दिवसीय जलसा इस्लाहे मोआशरा कांफ्रेंस बुधवार के देर रात संपन्न हो गया। इस दौरान जलसा में उत्तर प्रदेश के जजमाव शरीफ़ कानपुर से आए मुख्य वक्ता सैयद अब्दुल कदीर मियां द्वारा तकरीर पेश करते हुए लोगों को कहा कि आज की युवा पीढ़ी दीन व दुनिया की तालीम से दूर होती जा रही है। समाज में कुकर्म बढ़ता जा रहा है ऐसे में समाज के बुद्धिजीवियों व उलमाओं का कर्तव्य बनता है कि समाज को सही दिशा व तरक्की की राह में ले जाने की पहल करें। वहीं उन्होंने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि अध्यनरत एवं छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। मोबाईल की जगह कॉपी क़लम व पुस्तकों का उपयोग हो ताकि बच्चों को दीन व दुनिया की सही तालीम मिल सकें। साथी शिक्षा समाज के लिए जरूरी बताते हुए अपने बच्चों को सही तालीम देने की बात कही।साथ ही कहां कि शिक्षा के साथ साथ अच्छे व्यवहार का होना भी जरूरी है। अच्छे व्यवहार के बिना शिक्षा का कोई मुल्य नही है। कोई भी कौम तब तक कि वह शिक्षा के क्षेत्र में खुद को साबित न कर दे। उन्होंने जलसे में तकरीर पेश करते हुए कहा कि जलसा मनोरंजन का जरिया नही है। बल्कि जलसे में आकर तकरीर को सुनकर अपने ईमान को ठीक करें और शरीयत के तकाजे पर चले। क्योंकि कयामत के हमें अच्छे कर्मों का ही लाभ मिले। इसके अलावा शायर अजमत रज़ा भागलपुरी के गजल को लोग बड़े ही चाव से सूना। मौके पर मुस्तफा शेख,समाउन शेख, इब्राहीम शेख,खबरुद्दीन शेख समेत अन्य मौजूद थे।