मोहर्रम जुलूस दौरान आपस में भिड़े दो गुट, कई घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Bhashkar Upadhyay

बड़कागांव/हजारीबाग: रविवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख पर मुस्लिम समुदाय की ओर से बड़की चौकी व अखाड़ा के साथ प्रखंड के बड़कागांव,  बादम बलिया, डाड़ी कलां, चेपा खुर्द, सिंदवारी, महगांई, चंदौल, छवनियां, सिरमा, चट्टी मुस्लिम मोहल्ला सहित कई गाँव से जुलूस निकाला गया । इस दौरान लोगों ने परंपरागत हथियारों के साथ प्रदर्शन किया । जुलूस में शामिल लोग हजरत ईमाम हसन-हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है, जाना जरूर है.. आदि नारे लगा रहे थे। मुहर्रम के दसवीं तारीख के मौके पर कई अकीदत मंदों ने रोजा भी रखा। डाड़ी कलां, चेपा खुर्द, कनकी डाड़ी एवं सिंदवारी के जुलूस का मिलान डाड़ी कालं के मेला टांड पर किया गया जबकि बलिया, महगांई, चंदौल सहित अन्य गांव का मिलान अलग अलग जगह किया गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक ताजिया निकाला गया और लोगों ने हैरतअंगेज करतब दिखाया इसके बाद सभी ताजियादार व अखाड़ेदार अपने-अपने ताजिया व अखाड़ा को लेकर कर्बला पहुंचे। लोगों ने कर्बला पर सिरनी फातिहा करके मिट्टी ठंडा करने के साथ ही मुहर्रम पर्व संपन्न हो गई। बादम में मोहर्रम मनाते जुलूस में दो गुट आपस में भिड़ गए जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में प्राथमिक उपचार के बाद नासिर हसन और जीशान को इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया।

जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विभिन्न जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे जबकि अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्युत विभाग द्वारा जुलूस के समय प्रखंड में बिजली आपूर्ति बंद की गई थी। पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कई क्षेत्रों में जाकर मुस्लिम धर्मव लंबियों से मिले एवं मोहर्रम के कार्यक्रम में शामिल हुए।  प्रखंड में मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहारणीय योगदान रहा जिसमें एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार ,इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक, बीस सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, डाड़ी कलां थाना प्रभारी पिंटू कुमार सीकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ,जिप सदस्य यासमीन निशा, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, पंसस रितेश ठाकुर, मुखिया तकरीमुला खान, मनोज  गुप्ता ,झमन महतो, सोनू इराकी, मोहम्मद इब्राहिम , आफताबआलम ,मोहम्मद आसिम जानेसार अंसारी ,सदर शोएब अंसारी, शहजाद आलम, मोहम्मद साबिर ,मोकितूल्ला खान, शमशेर आलम, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद आजाद के अलावा कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।