IPL 2023 Final : फाइनल मुकाबले के बाद होगी पैसों की बारिश, जानें किस टीम और खिलाड़ी को मिलेगा कितना?

Ek Sandesh Live Sports

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई यानी बीते कल ही होना था. लेकिन अहमदाबाद की मौसम को शायद कुछ और पसंद था. दरअसल, 28 मई को शहर में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से मुकाबले को रिजर्व डे के लिए पोस्टपॉनड कर दिया गया. ऐसे में फाइनल का मुकाबला अब आज यानी 29 मई को खेला जाएगा. वहीं, अगर आज भी बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता है तो खिताब गुजरात जीत जाएगी.

प्लाइंट्स टेबल के टॉप में होने का मिलेगा फायदा

दरअसल, गुजरात प्लाइंट्स टेबल के टॉप पर थी, ऐसे में उसे उस चीज का फायदा मिलेगा. हांलाकि, मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अहमदाबाद का मौसम सामान्य है और बारिश की संभावना नहीं के बराबर है.

भले ही 28 मई को बारिश की वजह से मुकाबले को पोस्टपॉनड कर दिया गया हो, लेकिन आज के मुकाबले के बाद टीमों और कई खिलाडियों पर पैसे की बारिश होगी. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि इस साल कप जीतने वाली टीम, उप-विजेता और खिलाडियों को कितने पैसे मिलेंगे.

विजेता टीम को मिलेगा 20 करोड़

सबसे पहले खिताब विजेता टीम की बात करते हैं. लेकिन उससे पहले बता दें कि अभी तक कप की रेस में दो टीमें आमने-सामने हैं. आज शाम के मुकाबले के बाद यह साफ हो जाएगा कि विजेता टीम कौन सी है. ऐसे में जो भी टीम यानी गुजरात या चेन्नई में से जो फाइनल मुकाबला जीतता है उसे बीसीसीआई की ओर से 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जब साल 2008 में आईपीएल की शुरूआत हुई थी तब विजेता टीम को महज 4.8 करोड़ रुपए दिए गए थे.

उप-विजेता को मिलेगा 13 करोड़

वहीं, इस साल यानी 2023 में उप-विजेता टीम को बीसीसीआई की ओर से 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे जो साल 2008 में महज 2.4 करोड़ रुपए था.

तीसरे और चौथे स्थान वाली टीमों को मिलेंगे इतने पैसे

वहीं, इस साल तीसरे नबंर पर रही टीम मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे. मुबंई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था. वहीं, एलिमिनेटर मुकाबले में हारी टीम लखनऊ चौथे स्थान पर है और उसे 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.

कई खिलाड़ियों पर भी होगी पैसे की बारिश

इन सभी के अलावा खिलाड़ियों को प्रोतसाहित करने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निग बॉडी की ओर से तरह-तरह के अवार्ड दिए जाते हैं. उन खिलाडियों को अवार्ड के साथ बड़ी राशि भी दी जाती है. ऐसे में वो अवार्ड कौन से हैं और वो किसके खाते में जा सकते हैं वो देखिए.

सबसे पहले शुरूआत करते हैं पर्पल कैप से पर्पल कैप का अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिया हो. फिलहाल इस रेस में सबसे आगे हैं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. शमी ने इस साल अभी तक 28 विकेट लिए हैं. वहीं, उनसे नीचे हैं गुजरात के ही खिलाड़ी राशिद खान. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पर्पल कैप का अवार्ड इन दोनों खिलाड़ियों में से ही किसी एक को जा सकता है. इस अवार्ड को जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपए मिलेंगे.

दूसरा है ऑरेंज कैप. इसे जीतने वाले खिलाड़ी को भी 15 लाख रुपए दिए जाते हैं. यह अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाया है. फिलहाल इस रेस में गुजरात के शुभमन गिल आगे हैं और संभवत: यह अवार्ड उन्हीं के पास जाए.

इसके अलावा भी कई तरह के और अवार्ड खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. जिसमें पावर प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख का इनाम दिया जाता है. वहीं,  सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन जीतने वाले खिलाड़ी को भी 15 लाख, गेम चेंजर ऑफ द सीजन जीतने वाले खिलाड़ी को भी 15 लाख रुपए ही दिए जाते हैं. इसके अलावा मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी को बीसीसीआई की ओर से 12 लाख रुपए दिए जाते हैं.