मूर्ति विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न

360° Ek Sandesh Live Religious States

कलश हिलाकर भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को किया विदा।

श्रद्धालु महिलाओं ने खोइचा भराई कर माता से सुख समृद्धि और सौभाग्य के लिए की कामना

Amit Ranjan

सिमडेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड में विजयादशमी के मौके पर भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया। शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद मंगलवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखेंं स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। वहीं विजयादशमी उत्सव को लेकर भक्त जनों की मां की अंतिम विदाई के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा ।वही इस दौरान जय माता दी के जयकारों से कोलेबिरा गूंज उठा। अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी। कोलेबिरा स्थित धर्मशाला पूजा समिति रण बहादुर सिंह चौक देवी गुड़ी दुर्गादुर्गा पूजा समिति के सदस्य श्रद्धा के साथ प्रतिमा को कंधे पर लेने के लिए आतुर दिखी वही हर भक्त माता को अंतिम विदाई देने के लिए प्रतिमा को कंधा पर लेने के उतारू था।

इससे पूर्व धर्मशाला में पूजा समिति में पुरोहित शंकर दयाल गिरी रण बहादुर सिंह चौक में उमेश गुरु देवीगुड़ी चौक मे आचार्य शिवपति मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पाठ करते हुए सुबह की आरती की गई तत्पश्चात कलश हिलाकर माता को विदाई दी गई विदाई के साथ ही अपराजिता पूजन संपन्न कराकर श्रद्धालुओं को अपराजिता बांधते हुए उनके सुख समृद्धि वैभव की कामना की तत्पश्चात गांव की श्रद्धालु महिलाओं द्वारा माता की खोईछा भराई का कार्यक्रम हुआ इस दौरान देवी गुड़ी पूजा पंडाल में सुहागिन औरते बेटी के जैसे माता की खोईछां भराई कर माता को विदाई दी आज सुबह से हीं यहां पूजा पंडालों में सुहागिन औरतों का आगमन होने लगा। इसके बाद एक कपडे में रंगे चावल, सुपारी, दुर्वा, पैसे और मिठाई बांध कर मां भगवती को खोईछा रूप में समर्पित की। वही इसके बाद सभी सुहागिन एक दुसरे को सिंदुर लगा अखंड सुहाग की कामना करती की। तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई

*शोभा यात्रा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किड़ो व थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन व पूरा पुलिस बल दलबल के साथ मुस्तैद दिखी शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था चाक चौबंद थी सरकार द्वारा तय समय में सभी पंडालों के सदस्यों ने समय पर विसर्जन किया सभी पर डाल के आचार्यों ने विसर्जन के दौरान अंतिम विदाई के समय आरती करते माता भगवती को नम आंखों से विदाई दी तत्पश्चात सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड में धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति रण बहादुर सिंह चौक एवं देवी गुड़ी पूजा समिति की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा चेकनाका तालाब पर मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुई। ।नवरात्र पर बीते नौ दिन से कोलेबिरा में दुर्गा पूजा का आयोजन चल रहा था। यहां पुरुलिया से आए मूर्तिकारों द्वारा तैयार मां दुर्गा, गणेश, कार्तिकेय मां सरस्वती मां लक्ष्मी आदि देवी-देवताओं की मूर्तियों की नौ दिन तक पूजा-अर्चना की गई। बारी बारी से एक एक पंडाल में श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन एवं आरती की गई ।

आयोजन में दुर्गा पूजा समिति धर्मशाला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सचिव अर्जुन साहू कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार दिवाकर कुमार जितेंद्र तिवारी रोशन कुमार कोलेबिरा देवी गुड़ी समिति के जीतन साहू जितेंद्र पंडा जयराम प्रसाद धनंजय झा संदीप कुमार राहुल कुमार रामनिवास सिंह अजय कुमार अभिजित कुमार रण बहादुर सिंह दुर्गा पूजा समिति के पारस सिंह विक्रांत दास अशोक इंदवार चंदन कुमार विनोद कुमार उर्फ डब्लू रंजीत कुमार सुबोध कुंमार आदि ने इस विसर्जन कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया एवं विसर्जन के दौरान लगातार प्रखंड विकास व थाना प्रभारी कोलेबिरा विसर्जन विसर्जन जुलूस पैनी निगाह के साथ विधि व्यवस्था के नियंत्रण को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई

दिखा सेल्फी का जोर
पूजा पंडाल में महिलाएं युवतियां युवक दुर्गा की प्रतिमाओं के साथ अपने पूरे परिवार को मोबाइल में कैद करने की होड़ दिखी । इस दौरान पण्डालों में पूजा अर्चना का महौल लोगों को सेल्फी लेने के लिए खूब आकर्षित कर रहा था। महिलाओं ने परिवार के साथ माता को शामिल कर सेल्फी भी लिया वहीं विसर्जन जुलूस को लोग अपने कैमरे में कैद कर दुर्गा पूजा को यादगार बनाया।