अशोक वर्मा
मोतिहारी: क्रिश्चियन गुरुकुल हाई स्कूल, रामगढ़वा मे क्लब अध्यक्ष लोकिता कुमारी ने स्कूल के प्रिंसिपल परिमल कुमार, सोनी कुमारी और 19 उनीस् शिक्षकों को उपहार दे कर सम्मानित किया। अध्यक्ष लोकिता कुमारी ने बताया की शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्वपुर्ण भूमिका निभाते है ,साथ ही स्कूल के 60 बच्चीयो को सरवाईकल कैंसर का वैक्सीन भी लगाया गया। चाटर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने बच्चीयो, को सरवाईकल कैंसर के बचाव के बारे में बताया, और सेनेटरी नेपकीन भी दिया गया। 50 मेरी किताब, पेंसिल, रबर, पेंसिल रखने का डब्बा भी बच्चो दिया गया, डॉ प्रेम ने बच्चो को डेंटेल चेकप् भी किया और ब्रश, पेस्ट, जीभीया भी क्लब के तरफ दिया गया। बताया गया की दो बार ब्रश करना चाहिए, वही स्कूल मे सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाया गया। आज के दौर में बच्चो को पढ़ाई की बहुत ही ज्यादा मानसिक दबाव रहता है जिससे कारण उन्हें पढ़ाई और खेलकूद में मानसिक संतुलन बनाने में परेशानी होती हैं इसके लिए भी डॉ. सच्चिदानंद ने बच्चे को बताया कि कैसे वो लोग दोनों का संतुलन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने मेंटल हेल्थ अवेर्नेश किया और साफ-सफाई के बारे में भी बताया गया। मौके पे डॉक्टर आलोक मिश्रा, डाक्टर अतुल कुमार, डाक्टर विनोद कुमार, पी धीरा गुप्ता, पीपी/एडिटर निशा देवा, पीपी राखी साह, सचिव अबिदा शमीम, आईएस ओ उषा कमल, चंद्र लता वर्मा, बिन्दु गुप्ता, वंदिता सिप्पी, स्कूल की अन्य शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थी।
