मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया रांची

360° Ek Sandesh Live Health

Ketu Singh

भुरकुंडा/रामगढ़: लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा के नि:शुल्क तीन दिवसीय नेत्र जांच सह मोतियाबिंद शिविर में चिन्हित मरीजों को ऑपरेशन के लिए बुधवार को रांची रवाना किया गया। भुरकुंडा पेट्रोल पंप के समीप स्थित राज नर्सिंग होम से 6 मोतियाबिंद मरीजों को रांची से आए रीजन चेयरपर्सन दिवाकर राजगढ़िया, निमानी जिला के चेयरपर्सन धर्मेंद्र सिन्हा और राकेश चौधरी ने रवाना किया। बताया गया की मरीजों का ऑपरेशन रांची के निरामया हॉस्पीटल में आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। इस दौरान नि:शुल्क रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी क्लब की ओर से की गई है। मौके पर क्लब के अशोक सिन्हा ने कहा कि लायंस क्लब समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों ईमानदारी पूर्वक निभाता रहेगा। उन्होंने कहा की आगे भी क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधा क्लब दिलाती रहेगी। मौके पर डॉ राजेंद्र महतो, निर्मल अग्रवाल, अखिलेश शर्मा, विजय वर्णवाल, विजयंत कुमार, शिवा प्रसाद सहित क्लब कई लोग मौजूद थे।

Spread the love