Eksandesh Desk
गोड्डा: जिले मे मोटर साईकिल चोर गिरोह सक्रिय, मोटरसाइकिल की चोरी नहीं रुक रही है राजाभीठा हटिया से मोटरसाइकिल संख्या: JH 17M 8309 चोरी हो गई है ये गाड़ी भदरिया का हैँ जो राजाभीठा थाना क्षेत्र मे हैँ, इससे पहले इस हटिया से 3 बार मोटरसाइकिल चोरी हो चुका हैँ । ऐसे काँड़ों मे पुलिस की क्या भूमिका हो सकती है। सिवाय इसके कि आपके आवेदन पर सनाहा दर्ज करें और आपको तसल्ली देकर घर भेज दे, या दरोगा जी मोबाइल चोरी हो गई है। ठीक है सर्वलेंस पर डलवा देता हूँ अगर वो स्विच ऑन करता है तो लोकेशन पता करने कि कोशिश करूंगा।
इन घटनाओं के पीछे जिम्मेदारी किसकी बनती है पहले तो उसकी जिसकी बाइक या मोबाइल चोरी हो गईं। सुरक्षा के इंतजाम तो आपको खुद करना होगा। हाँ आपसे जबरदस्ती किसी ने छीन ली हो तो पुलिस उस अपराधी तक पहुंचने का प्रयास करेगी। बाइक लॉक भी नहीं कि और मार्केटिंग के लिये निकल पड़े आये तो देखा बाइक गायब इसमें पुलिस सिवाय प्राथमिकी दर्ज करने के अलावे क्या कर सकती है, कभी कोई गिरोह कब्जे मे आता है तो दो चार चोरी हुई बाइक का पता चलता है जबकि गोड्डा जिला बिहार बंगाल कि सीमा पर है