Eksandeshlive Desk
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले में शनिवार दाेपहर एक बड़ा सड़क हादसा हाे गया। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। इस हादसे में चार लाेगाें की माैत हाे गई है। मरने वालाें में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है जबकि 20 से अधिक लाेग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सेगांव पुलिस और तहसीलदार समेत आला अधिकारी भी माैके पर पहुंच गए हैं।
घटना के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी
यह सड़क हादसा सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे पर शनिवार दाेपहर करीब सवा एक बजे की है। यहां पर खरगाेन से आलीराजपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। बस पलटने से कई लोग गाड़ी के नीचे दब गए थे। माैके पर जेसीबी बुलाई गई और गाड़ी के नीचे से लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बस के अंदर कुछ यात्री फंसे हुए हैं। फिलहाल बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। एएसपी मनोहर सिंह बारिया भी मौके पर पहुंच गए हैं।