मप्र के सीधी जिले में बिजली का टावर गिरने से पांच लोगों की मौत, चार घायल

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

भोपाल/सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थानांतर्गत पटेहरा गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुवार को बिजली टावर को एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचालक टावर नीचे गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामपुर नैकिन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के जेपी नगरी पावर प्लांट से सतना तक बिजली लाइन का काम किया जा रहा है। इस लाइन के लिए गुरुवार को दोपहर में ग्राम पटेहरा में 70 फीट ऊंचा हाईटेंशन लाइन का टावर शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान टावर नीचे गिर गया और उसको शिफ्ट करने में जुटे नौ मजदूर इसकी चपेट में आ गए। कुछ मजदूर टावर के ऊपर मौजूद थे, जो टावर के नीचे दब गए। प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टावर को काटकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और रीवा के जिला अस्पताल पहुंचाया।

रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। तीन मृतकों की पहचान एसके मुबारत, अजमेर शेख और सोन मौसीर के रूप में हुई है। तीनों पश्चिम बंगाल के हापुड़ जिले के रहने वाले थे। वहीं, दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रीवा जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।