मेसरा : मुकद्दस माह रमजान के 27वें दिन ग्राम नेवरी स्थित मस्जिद-ए-नबा में चल रहें विशेष नमाज तरावीह बीते रात्रि खत्म शरीफ के मौके पर विशेष दुआ का आयोजन। देश में अमन चैन,आपसी भाईचारा,अपने एंव मुल्क की तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई। इसके पश्चात विशेष नमाज तरावीह में क़ुरान शरीफ़ सुनाने वाले कारी मुर्तजा साहब को कमिटी के सदर यासीन,सेक्रेट्री हबीबुल्लाह, मास्टर जमील अहमद,जैनुल जैनुल आब्दीन,अबूतालिब,जसीम,शबा नूरानी,जाबीर,समसुल,परवेज, तमजीर,तौसीफ,इनामुल,पेशावर, नकीब,मिनहाज,हकीम,ओबैद,वसीम,अत्ताउल्लाह,समसुल,अफरोज एवं डॉक्टर समाउन सहित अन्य लोगों ने ताजपेशी,नजराना व कपड़ा देकर सम्मानित किया। जामा मस्जिद के इमाम ने लोगों से रोजाना पाबंदी के साथ पांच वक्त की नमाज व पुरे रमजान में विशेष तरावीह की नमाज के साथ ही साथ मोहम्मद साहब के सुन्नतों पर चलने की आह्वान किया। वहीं मास्टर जमील अहमद ने कमेटी वालों का उनके भरपूर सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया,और आगामी 11 अप्रैल को होने वाली ईद मिलन प्रोग्राम के लिए सभी को आमंत्रित किया। इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे।