मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें राजनीतिक दल : आर रॉनिटा

Election

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आर रॉनिटा ने सभी राजनीतिक दलों से मतदान केंद्रोंं पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का निर्देया दिया है। उपायुक्त मंगगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में खूंटी जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सचिवों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी राजनीतिक दलों को प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करनी है।

इससे मतदाता सूची के अद्यतन और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को सुदृढ़ किया जा सकेगा। बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई और राजनीतिक दलों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मतदाता सूची अद्यतन करने के दौरान उनकी ओर से नाम, पते या अन्य विवरणों की सही जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि शुद्ध मतदाता सूची सुनिश्चित करने में सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।