मुहर्रम का अखाड़ा खेल कर लौट रहे दो अखाड़ा दलों में जमकर पत्थरबाजी, आधा दर्जन से अधिक लोगो को चोटें आई

Religious States

धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप अहले सुबह मुहर्रम का अखाड़ा खेल कर लौट रहे दो अखाड़ा दलों में जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई जिसमे दोनो ओर से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को चोटें आई हैं, जिसमे कुछ लोगो लोग गंभीर रूप से घायल है बताया जाता है की अखाड़ा जुलूस के वापस लौटने के दौरान किसी बात को लेकर दिनो दलों में झड़प हो गई फिर पत्थर बाजी होने लगी जिससे अहले सुबह भड़क का माहौल उत्पन्न हो गया,खास बात थी कि ये सब पुलिस और शांति समिति के सदस्यों की मौजूदगी में हुई लेकिन घटना रोका नही जा सका।ऐसे बाद में पुलिस प्रशासन और शांति समिति के लोगो के द्वारा बीच बचाव करने, काफी समझने के बाद माहौल शांत हुआ। वही पुलिस कोई कार्रवाई को लेकर कुछ कहने से बच रही ह

Spread the love