मुहर्रम के चालीसवां पर अखाड़े में नेवरी के युवाओं ने दिखाए करतब

Ek Sandesh Live Religious

MUSTFA

मेसरा: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी गांव में मुहर्रम के चालीसवां पर नेवरी मुहर्रम कमेटी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रकिवार को चेहल्लुम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नेवरी व आसपास के गांव के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हैरत-अंगेज खेल दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नेवरी मुखिया साधो उरांव एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी समेत आमंत्रित अतिथियों को बेच तथा साफा बांधकर खेल का शुभारम्भ कराया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की याद का पर्व मुहर्रम का चेहल्लुम है। एकता की मिसाल इस मुहर्रम का चेहल्लुम पर्व में ही देखने को मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि मैदाने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 72 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है। यह आयोजन एक आपसी मिल्लत व भाईचारा का संदेश देता है। इस दौरान खिलाड़ियों ने लकड़ी,बनेठी,बंदिश,बाना,भाला,तलवार आदि औजारों से कला का प्रदर्शन किया। खेल को देखने के लिए गांव के साथ ही आस-पास गांव के काफी संख्या में लोग जूटे थे। वहीं मेले में एक लाल रंग की अपाची बाइक की चोरी होने की खबर है। जो की सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाले की तस्वीर भी साफ दिखाई दे रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया साधो उरांव,विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता जावेद अख्तर अंसारी,उप मुखिया मझर अंसारी, हनीफ अंसारी अंसारी नौशाद अंसारी फिरोज अंसारी पेशावर अंसारी सोहेल अंसारी इजहार अंसारी शाकिर अंसारी शेख तौहीद सोहेल खालिद आफताब आदि आयोजन कमिटी के सभी लोग मौजूद थे। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदल बल के साथ एसआई पिन्टू हांसदा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।