Musfata Ansari
Ranchi: नेवरी पंचायत भवन में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीआईटी मेसरा ओपी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने की,संचालन उप मुखिया मझर अंसारी ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि,समाजसेवी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व शांति और भाईचारगी का प्रतीक है,इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। और ताजिया जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाला जाए। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या विवाद फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई। मनन विद्या के अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा हमारे बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में हमेशा सभी धर्मों के लोग भाईचारे के साथ सभी पर्व त्यौहार को मानते हैं। इस परंपरा को कायम रखने की जरूरत है।
बैठक में उपस्थित नेवरी के सदर जाकिर अंसारी,केदल अंजुमन कमिटी के सिक्रेट्री समीम आलम,चुट्टू अंजुमन के सिक्रेट्री हेयात अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में सिर्फ केदल,मेसरा और चुट्टू इन्हीं तीन गांव से प्रत्येक वर्ष मोहर्रम का जुलूस भव्य तरीके से निकाला जाता है। परंतु हाल के दिनों में कुछ अमुख व्यक्तियों के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण इस वर्ष उक्त तीनों गांव में मोहर्रम नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं नेवरी गांव में इधर विगत कई वर्षों से सिर्फ चहल्लुम का जुलूस निकलता है,और भव्य रूप से मनाया जाता है।इस दौरान दिवंगत आत्माओं की आत्मां की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक में नेवरी मुखिया साधो उरांव,पूर्व उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि नसीम अंसारी, पुअनी रामेश्वर वर्मा,सअनि अंजय चंद्रवंशी,सअनि पिंटू हांसदा,सअनि विनय राम,वरिष्ठ समाजसेवी आदम अंसारी,देवलाल ठाकुर,मुकेश कुमार, नारायण महतो,इब्राहिम अंसारी सहित शांति समिति के अन्य लोग उपस्थित थे।