Eksandeshlive Desk
बरही/हजारीबाग : बरही में मुहर्रम शांति व सौहार्द वातावरण में संपन्न हो गया। वहीं पर्व के दौरान अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखी। जुलूस के दौरान बरही एसडीओ जोहन टुड्डू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, प्रमुख मनोज कुमार रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो, अंचलाधिकारी अमित किस्कू, थाना प्रभारी आभाष कुमार, भाजपा नेता भगवान केशरी एवं सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राज सिंह चौहान को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
बता दें कि जहां, मुहर्रम का मातम देश भक्ति के रंग में रंग गया। जुलूस के दौरान सामाजिक सौहार्द और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर मिग 29, अग्नि 4, इसरो एवं रॉकेट की झांकी ने लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान सामाजिक समरसता और देश के प्रति सम्मान की अनूठी मिसाल देखने को मिला। साथ ही विभिन्न समुदायों की सहभागिता का संदेश दिया गया, वहीं इस बार के जुलूस में विशेष आकर्षण का केंद्र ऑपरेशन सिंदूर के तहत बनाई गई मिग 29 सुपर सैनिक मिसाइल रही, जिसे स्थानीय कारीगर द्वारा तैयार किया गया था। वहीं मौके पर मौजूद एसडीओ जोहन टुड्डू झांकी को देख काफी प्रभावित हुए उन्होंने कहा कि झांकी के दौरान तेज गति और सटीकता के लिए जानी जाने वाली मिसाइल मिग 29, अग्नि 4, रॉकेट एवं इसरो की मिसाइल की प्रतीकात्मक झांकी ना केवल देश की सैन्य शक्ति प्रदर्शन की है बल्कि युवाओं के राष्ट्रप्रेम, सामाजिक एकता और रचनात्मकता का भी परिचय दिया है।