मुहर्रम पर्व को लेकर चरही थाना में शांति समिति की  बैठक सम्पन्न 

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

चुरचू /हजारीबाग: आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर चरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बैद्यनाथ प्रसाद ने की जबकि संचालन इंद्रा पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ महतो ने किया। बैठक में समाज के बुद्धिजीवी ,प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न मुहर्रम  कमिटियों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से मुहर्रम जुलूस के मार्ग, समय सीमा, सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग और विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि पर्व के दौरान कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि या अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और भाईचारे का प्रतीक है और इसे मिल-जुलकर मनाने से समाज में एकता और सौहार्द बना रहता है।

उन्होंने सभी समुदायों से अपील किया की प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने कहा की प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी की गई है। बैठक में उपस्थित मुहर्रम कमिटी के सदर, सेक्रेटरी और सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी पक्षों ने मिल-जुलकर त्योहार मनाने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से चरही थाना क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर , प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, प्रखंड सह अंचल अधिकारी ललीत राम, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो, चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, सब इंस्पेक्टर अभय आनंद, मुरारी सिंह, इम्तियाज अंसारी, सुरेंद्र महतो, भानू सिंह, हरहद कमिटी के सचिव जमाल अंसारी, अधिवक्ता किशोर ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे।

Spread the love