Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: ईद उल अजहा के लगभग एक महीने के बाद मनाया जाने वाला मुसलमानों का त्यौहार मुहर्रम आगामी 7 जुलाई को होना तय है। मुसलमान के लिएमोहर्रम का महीनापाक और इबादत का महीना माना जाता हैजिस माह मेंअपने हकअधिकारएवंइस्लाम का परचम बुलंद रखने के लिएकर्बला के मैदान मेंहसनऔर हुसैन ने शहादत पाई थी चूंकि इस त्यौहार में मुस्लिम भाई मोहर्रम माह की पहली से दसवीं तारीख तकपहलम करते हैं औरहसन हुसैन की याद मेंधार्मिक रीति-रिवाज का पालन करते हुए मोहर्रम मनाते हैंइस अवसर परविभिन्न अखाड़ों की ओर सेताजिया भी निकाला जाता है औरअखाड़े में लाठी तलवार आदि भेज कर कर्तव्य भी दिखाए जाते हैं
इस त्यौहार में कोई झंझट झमेला ना हो और शिकारीपाड़ा में हमेशा की तरह यह त्योहार शांति से गुजर जाए इसके लिए शिकारीपाड़ा थाने में आज प्रखंड के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, दलीय प्रतिनिधियों एवं अन्य प्रबुद्ध जनों के साथ एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर , प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा मोहम्मद एजाज आलम तथा शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा एवं अन्य कर्मियों के अलावे झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, लालू मियां, सुभाष चंद्र मंडल, समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी शिकारी पाड़ा कपिल देव ठाकुर ने कहा कि शिकारीपाड़ा अंचल की रीति रही है कि यहां सभी त्योहार चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता रहा है और इस बार भी हम यह उम्मीद करते हैं कि मुहर्रय का त्यौहार लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वह सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनायें और कोई भी ऐसा कदम ना उठाएं जिससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने का डर हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही अफवाह फैलाएं। उन्होंने कहा कि शिकारीपाड़ा पुलिस प्रशासन इस पर्व पर संवेदनशील होकर चप्पे चप्पे पर अपनी नजर रखेगी और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी।