दुनिया के अमीरों की लिस्ट जारी, मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर, अडानी को लगा झटका

In Depth

फोर्ब्स ने साल 2023 के लिए अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी को एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया है. बता दें कि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन भी हैं. बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में मुकेश अंबानी इस लिस्ट में भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे.

वहीं, इस साल के फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं, भारत की लिहाज से बात करें तो अडानी दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडानी को ये नुकसान झेलना पड़ा है.

दुनिया के टॉप-3 अरबपति

इस लिस्ट में एलवीएमएच (LVMH) के ऑनर बर्नार्ड अरनॉल्ट को पहली बार पहला स्थान मिला है. इनकी कुल नेट वर्थ 211 अरब डॉलर है. बता दें कि ये फ्रांस के रहने वाले हैं. वहीं, इस साल चर्चा में रहे एलन मस्क इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 180 अरब डॉलर है. Amazon के मालिक जेफ बेजोस को इस बार नुकसान हुआ है और वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 114 अरब डॉलर है.

भारत के टॉप-3 अरबपति

भारत के टॉप-3 अरबपतियों की बात करें तो इस लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले नंबर पर हैं. इनकी नेटवर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गौतम अडानी हैं. वहीं, तीसरे नंबर की बात करें तो इस लिस्ट में आईटी कंपनी एचसीएल के मालिक शिव नाडर हैं. इनकी नेटवर्थ 25.6 अरब डॉलर है.