Mustafa Ansari
रांची: वैसे तो जिले भर में जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा का मामला बराबर चर्चा में रहा है,लेकिन कांके प्रखंड इस मामले में सबसे आगे है। बताते चलें कि कांके प्रखंड के ग्राम पंचायत नेवरी में एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। इस संबंध में नेवरी मुखिया साधो उरांव ने एक्शन लेते हुए उपायुक्त रांची एवं स्थानिय थाना बीआईटी मेसरा ओपी में आवेदन कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का माँग किया है। मुखिया साधो उरांव ने बताया कि कांके प्रखंड के ग्राम पंचायत नेवरी में खाता संख्या 26,37 व 63 की एक एकड़ जमीन को बिक्री करने में मुखिया का फर्जी मुहर और वंशावली में फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त जमीन को बेचा गया है। जबकी उन्होंने इस कागजात में हस्ताक्षर नहीं किया है,उन्होंने उपायुक्त रांची व मेसरा ओपी में आवेदन कर जाँच पड़ताल कर संलिप्त दोषियों के ऊपर सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है।