MD WASHIM AHMAD
बालूमाथ : मुखिया नरेश लोहरा ने बालूमाथ में पंचायत सचिवालय में ढिसोम गुरु शिबू सोरेन को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गुरु जी को याद करते हुए बताया कि गुरु जी एक महान राजनीतिज्ञ और एक क्रांतिकारी नेता थे।जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई से लेकर झारखंड अलग करने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जाना हमारे देश और राज्य के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वो एक युग पुरुष थे जिन्होंने झारखंड कि दशा और दिशा को अपने मार्गदर्शन में चमकाए ।उनकी इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में मुखिया नरेश लोहरा, त्रिवेणी साव, कफील क़ुरैशी, मो० नौशाद आलम, बिनोद साव एवं बालूमाथ के अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।